एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया
उनके साथ वायुसेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) की अध्यक्ष ऋतु गर्ग भी थीं
उन्होंने उपकरण डिपो के घरेलू शिविर 'गगन विहार' का भी दौरा किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना की मेंटिनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने 12 से 14 अक्टूबर तक यहां वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया। उनके साथ वायुसेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) की अध्यक्ष ऋतु गर्ग भी थीं।
उनका स्वागत उपकरण डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर मनोज कुमार और वायुसेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्ष आभा शर्मा ने किया।इस दौरान एयर ऑफिसर कमांडिंग ने अतिथि को डिपो के विभिन्न कार्यात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। एयर मार्शल ने अधिकारियों के लिए आधुनिक आवासीय सुविधा की आधारशिला रखी।
उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत डिपो परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने डिपो कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही उच्च पेशेवर मानक बनाए रखने का आग्रह किया।
उन्होंने उपकरण डिपो के घरेलू शिविर 'गगन विहार' का भी दौरा किया। इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों / परियोजनाओं की समीक्षा की।