बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में भी बहुत लोकप्रिय थे
Photo: @BabaSiddique X account
नई दिल्ली/मुंबई/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में सहायता के लिए मुंबई भेजी जाएगी। समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है।
बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी।इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में भी बहुत लोकप्रिय थे। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान रोगियों को जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रशंसा अर्जित की थी।
महामारी के दौरान बाबा सिद्दीकी ने जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यधिक मांग वाली दवाओं की व्यवस्था की थी। वे अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाने जाते थे, जिनमें बॉलीवुड के शीर्ष सितारे शामिल होते थे।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक पूर्व नियोजित कृत्य होने का संदेह है।
पुलिस ने यह भी कहा है कि अपराध शाखा ने विभिन्न कोणों से मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें संभावित सुपारी हत्या, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता या झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर धमकी भी शामिल है।