द. अफ्रीका में अलग चुनौती होगी : रोहित

द. अफ्रीका में अलग चुनौती होगी : रोहित

मुंबई। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी २० सीरी़ज में ३-० की क्लीन स्वीप के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया है लेकिन साथ ही माना कि दक्षिण अफ्रीका में अब भारतीय टीम को बिल्कुल अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा।भारतीय टीम नए वर्ष २०१८ के पहले सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी जहां कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम सीरी़ज के लिए उतरेगी। विराट की शादी के कारण अनुपस्थिति में रोहित ने वनडे और ट्वंटी २० की कप्तानी संभाली थी और २-१ तथा क्रमश: ३-० से टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका का दौरा रविवार को हुए आखिरी ट्वंटी २० के साथ ही संपन्न हो गया जिसमें उसे पांच विकेट से शिकस्त मिली थी। इससे पहले विराट के नेतृत्व में टेस्ट सीरी़ज में उसे ०-१ से हार झेलनी प़डी थी। इस सीरी़ज में मेहमान टीम एकमात्र वनडे ही जीत पाई थी। दक्षिण अफ्रीका की कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाली चुनौतीपूर्ण सीरी़ज को लेकर सलामी बल्लेबा़ज ने कहा, मैं अफ्रीका दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह बिल्कुल ही अलग चुनौती होने वाली है इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि हमारा घरेलू सत्र भी आसान नहीं रहा क्योंकि किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होता है। हमें कई बार चुनौती दी गई और हमने वापसी भी की। हम वहां भी ऐसा करेंगे। रोहित ने अपनी सफल कप्तानी के बाद राहत की सांस भी ली और मैच के बाद सभी खिलाि़डयों को इस जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं जैसे हमने वनडे और फिर ट्वंटी २० सीरी़ज को खेला। मुझे लगता है कि बिना टीम प्रयास के संभव ही नहीं था। हमारी टीम के हर खिला़डी में काम को लेकर बहुत सम्मान है। सभी ने अपना होमवर्क भी बि़ढया से किया था। कार्यवाहक कप्तान ने कहा, खिलाि़डयों ने जैसा प्रदर्शन किया उससे साफ है कि वे हर मौके के लिए तैयार रहते हैं। कई खिला़डी तो टीम में पहली या दूसरी बार ही खेल रहे हैं लेकिन इनके खेल को देखकर ऐसा नहीं लगता है। यह हमारा और टीम प्रबंधन का काम है कि इन खिलाि़डयों का पूरा समर्थन करे।उन्होंने मैच को लेकर कहा, हम इस मैच में सात बल्लेबा़जों के साथ उतरे थे साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी अच्छे बल्लेबा़ज हैं तो हमने इसी क्रम के साथ जाने का फैसला किया। हमने दौरे की शुरुआत में ही इसकी चर्चा की थी कि हम छह बल्लेबा़जों और एक ऑलराउंडर के साथ उतरेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download