विंबलडन में फेडरर की 86वीं जीत

विंबलडन में फेडरर की 86वीं जीत

लंदन। १८ ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने आठवें विंबलडन खिताब की तलाश में कदम ब़ढाते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि विश्व की नंबर एक खिला़डी जर्मनी के एंजेलिक कर्बर ने दूसरे राउंड में क़डे संघर्ष के बाद जीत हासिल की। ३५ वर्षीय स्विस मास्टर ने ७९ वीं रैंकिंग के सर्बियाई खिला़डी दुसान लाजोविच को अपना पहला सर्विस गेम गंवाने के बावजूद ७-६, ६-३, ६-२ से हरा दिया। फेडरर ने इस जीत से ऑल इंग्लैंड क्लब पर अपना रिकॉर्ड ८६ पहुंचा दिया है। फेडरर ने विंबलडन में अपना पहला खिताब वर्ष २००३ में जीता था और यहां उनका आखिरी खिताब २०१२ में रहा था। फेडरर का तीसरे राउंड में जर्मनी के सर्व -वॉली खिला़डी मिशा जवेरेव से मु़काबला होगा।शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेन्स को ७-५, ७-५ से हराने में क़डा संघर्ष करना प़डा लेकिन तीसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्लिसकोवा ने विंबलडन से पहले ईस्टबॉर्न में खिताब जीता था लेकिन यहां दूसरे दौर में उन्हें स्लोवाकिया की मैगडालेना रीबारिकोवा ने ३-६, ७-५, ६-२ से हरा कर बाहर कर दिया। इस बीच अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स को चोटिल होने के कारण स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना प़डा। कोर्ट १७ पर माटेक -सेंड्स रोमानिया की सोराना किर्स्टी से खेल रहीं थीं कि तीसरे सेट की शुरुआत में वह नेट के पास जाते समय बुरी तरह फिसल गईं और कोर्ट पर गिर प़डीं। पांचवीं सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोि़ज्नयाकी ने बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा को ६-३, ६-४ से हराकर तीसरे दौर का टिकट कटा लिया। पुरुष वर्ग में छठी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक ने रूस के मिखाइल यूझनी को ३-६, ७-६, ६-४, ७-५ से पराजित कर दिया।

Google News
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

संदेशखाली: नड्डा बोले- महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसा अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं? संदेशखाली: नड्डा बोले- महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसा अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं?
नड्डा ने कहा कि दस साल पहले लोग सोचते थे कि देश में कुछ बदलने वाला नहीं है
पांडियन का दावा- ओडिशा में बीजद सरकार बनने के बाद पहला आदेश यह जारी होगा
पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे: शाह
भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलने पर पीओके का भारत में विलय किया जाएगा: हिमंत
किसकी बनेगी अगली सरकार? खरगे और अखिलेश ने किए ये दावे
कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने मानसून सीजन के लिए तैयारियां शुरू कीं
राजस्थान: कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 को बाहर निकाल लिया गया