स्कूली बच्चों ने एयरो इंडिया शो में देखी वायुसेना की शक्ति, देशसेवा की ली प्रेरणा

2,500 से ज्यादा विद्यार्थियों को यह शो देखने का मौका मिला

स्कूली बच्चों ने एयरो इंडिया शो में देखी वायुसेना की शक्ति, देशसेवा की ली प्रेरणा

भारतीय वायुसेना और कर्नाटक सरकार के समाज कल्याण विभाग की संयुक्त पहल

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना ने कर्नाटक के विभिन्न दूरदराज के इलाकों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 2,500 से ज्यादा विद्यार्थियों को एयरो इंडिया शो देखने का मौका दिया। 

Dakshin Bharat at Google News
इसने विद्यार्थियों के मन पर अमिट छाप छोड़ी। उन्हें एयरोस्पेस उद्योग में अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इनके लिए एयरो इंडिया शो देखने का यह पहला मौका था।

वाल्मीकि आश्रम स्कूल, अंबेडकर बस्ती शाले या आवासीय विद्यालय और बेंगलूरु ग्रामीण क्षेत्रों के वाल्मीकि बस्ती शाले के 150 विद्यार्थी इस समारोह के साक्षी बने।

aero india1

भारतीय वायुसेना और कर्नाटक सरकार के समाज कल्याण विभाग की यह संयुक्त पहल 300 से ज्यादा सरकारी आवासीय विद्यालयों के 2,500 से अधिक बच्चों के लिए अनूठा अनुभव लेकर आई।

इस तरह की शानदार घटना का साक्षी होना अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है। भारत में सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर, भारत की राष्ट्रपति को आदिवासी परिवार से आते देख बच्चे पहले से ही खुश और प्रेरित हैं।

विद्यार्थियों को इस तरह के मौके मुहैया कराने की पहल ने भविष्य के अग्निवीरों के रूप में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने, देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की उनकी आकांक्षाओं को और मजबूत तथा प्रेरित किया है।

शिक्षा और युवा विकास के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता ने विद्यार्थियों के दिलों में राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में मदद की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download