कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान, 13 मई को मतगणना

राज्य में आदर्श आचार संहिता लग गई है

कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान, 13 मई को मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया ऐलान

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। वहीं, 13 मई को मतगणना होगी। इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता लग गई है।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है। 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।

राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा की तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करेगा।

उल्लेखनीय है कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि उसे बहुमत नहीं मिला था। बाद में कांग्रेस के सहयोग से जद (एस) ने सरकार बनाई, जिसमें एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे। वह सरकार आंतरिक मतभेदों के कारण गिर गई थी। जुलाई 2019 में वरिष्ठ भाजपा नेता येडियुरप्पा मुख्यमंत्री बने थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download