सीमा-सचिन मामले में धमकी के बाद पाकिस्तान में डकैतों ने हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चरों से हमला किया

डकैतों द्वारा दागे गए रॉकेट लॉन्चर धमाका करने में विफल रहे

सीमा-सचिन मामले में धमकी के बाद पाकिस्तान में डकैतों ने हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चरों से हमला किया

डकैतों ने अंधाधुंध गोलीबारी भी की

कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में डकैतों के एक गिरोह ने रविवार तड़के सिंध के काशमोर में हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चरों से हमला किया। हमलावरों ने गौसपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र वाले एक मंदिर और समुदाय के आसपास के घरों पर हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी भी की। 

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डकैतों ने पूजा स्थल पर रॉकेट लॉन्चर दागे, जो हमले के दौरान बंद था। उन्होंने कहा कि यह स्थल बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है। हमले के बाद संदिग्ध मौके से भाग गए। पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

बताया गया कि आठ से नौ बंदूकधारी थे। इस बीच, बागड़ी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों द्वारा दागे गए रॉकेट लॉन्चर धमाका करने में विफल रहे, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

उन्होंने पुलिस से समुदाय की सुरक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना ने निवासियों को दहशत में डाल दिया है।

इस बीच, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने कहा कि वह सिंध के काशमोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की रिपोर्टों से चिंतित है, जहां महिलाओं और बच्चों सहित हिंदू समुदाय के लगभग 30 सदस्यों को संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा बंधक बना लिया गया है।

उसने कहा कि हमें परेशान करने वाली रिपोर्टें मिली हैं कि इन गिरोहों ने उच्च श्रेणी के हथियारों का उपयोग करके समुदाय के पूजा स्थलों पर हमला करने की धमकी दी है। आयोग ने सिंध गृह विभाग से मामले की जांच करने के लिए कहा है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download