ट्रेन गोलीबारी: अपने वरिष्ठ अधिकारी और 3 यात्रियों की हत्या का आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल बर्खास्त

आरपीएफ के वरिष्ठ मंडलीय सुरक्षा आयुक्त ने चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया

ट्रेन गोलीबारी: अपने वरिष्ठ अधिकारी और 3 यात्रियों की हत्या का आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल बर्खास्त

चौधरी पहले कम से कम तीन अनुशासन संबंधी घटनाओं में शामिल रहा था

मुंबई/भाषा। पिछले महीने चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ के वरिष्ठ मंडलीय सुरक्षा आयुक्त ने चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश सोमवार को जारी किया।

उन्होंने बताया कि चौधरी पहले कम से कम तीन अनुशासन संबंधी घटनाओं में शामिल रहा था।

चौधरी (34 वर्ष) 31 जुलाई को तड़के मुंबई के बाहरी इलाके में पालघर स्टेशन के निकट जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ अधिकारी टीकाराम मीणा और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है। तीन यात्री अब्दुल कादर मोहम्मद हुसैन भानपुरावाला, सैयद सैफुद्दीन और असगर अब्बास शेख ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में यात्रा कर रहे थे।

बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था। दिल दहला देने वाले इस अपराध के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जीआरपी के मुताबिक चौधरी ने सबसे पहले अपने स्वचालित सर्विस हथियार से बी5 बोगी में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक मीणा और एक यात्री की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद उसने ट्रेन की ‘पेंट्री कार’ में एक यात्री तथा एस6 बोगी में एक और यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि चौधरी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download