कर्नाटक में 5वीं चुनावी गारंटी 'युवा निधि' का पंजीकरण शुरू हुआ

योजना के तहत वितरण 12 जनवरी, 2024 से शुरू होगा, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है

कर्नाटक में 5वीं चुनावी गारंटी 'युवा निधि' का पंजीकरण शुरू हुआ

Photo: DKShivakumar.official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को यहां स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को बेरोजगारी सहायता की पेशकश करते हुए पांचवीं चुनावी गारंटी 'युवा निधि' का पंजीकरण शुरू किया।

Dakshin Bharat at Google News
योजना के तहत वितरण 12 जनवरी, 2024 से शुरू होगा, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है। यह योजना शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में उत्तीर्ण होने वाले स्नातकों को 3,000 रुपए और डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए की मौद्रिक सहायता देती है।

यह पैसा उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण करने की तारीख से 180 दिन पूरे होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों को कम से कम छह साल के लिए कर्नाटक का अधिवास साबित करना जरूरी है।

बेरोजगारी भत्ता परिणाम घोषित होने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या उसके नियोजित/स्वरोजगार होने तक, जो भी पहले हो, दिया जाएगा। राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री शरणप्रकाश पाटिल के मुताबिक, इस साल योजना के लिए 250 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अगले साल 1,250 करोड़ रुपए और उसके अगले साल करीब 2,500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

जो लोग लाभ लेना चाहते हैं, वे 'सेवा सिंधु पोर्टल' पर लॉग इन करके या 'कर्नाटक वन', 'बेंगलूरु वन', 'ग्राम वन' और 'बापूजी सेवा केंद्र' के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नामांकन निःशुल्क होगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download