गाजा में याह्या सिनवार तक कैसे पहुंचा इजराइल? ऐसे हुई हमास नेता के खात्मे की पुष्टि
'राफा की एक इमारत में हुई गोलीबारी में हमास के तीन सदस्यों की मौत हो गई'
Photo: idfonline FB Page
तेल अवीव/दक्षिण भारत। इज़राइली सेना ने दावा किया है कि उसने बुधवार को गाजा पट्टी के दक्षिण में हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया।
इज़राइली सेना ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या याह्या सिनवार गाजा में हुए हमले में ढेर हो गया।इससे पहले, गुरुवार को खबर आई थी कि उत्तरी गाजा के जबालिया में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले यूएनआरडब्ल्यूए स्कूल पर इजरायली हमले में बच्चों सहित कम से कम 19 फिलिस्तीनी मारे गए।
हमास ने इस बात से इन्कार किया कि स्कूल में उसका कोई सदस्य मौजूद था। इज़राइली सेना ने कहा है कि उसने डीएनए परीक्षण कराया है।
इज़राइल के युद्ध मंत्री गैलेंट ने कहा कि जांच अभी भी जारी है। इज़राइली सेना ने कहा कि गाजा के दक्षिण में राफा की एक इमारत में हुई गोलीबारी में हमास के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें से एक सिनवार भी था।
इज़रायली विदेश मंत्रालय ने कुछ घंटों बाद एक बयान में कहा कि वह याह्या सिनवार की मृत्यु की पुष्टि करता है।
इसके बाद, इज़राइली सेना ने एक बयान में बताया कि सिनवार बुधवार को दक्षिणी गाजा में हुई गोलीबारी में मारा गया।