कर्नाटक सरकार ने 6,407.82 करोड़ रु. की निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी

मंत्री एमबी पाटिल की अध्यक्षता वाली समिति ने प्रस्तावों को मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने 6,407.82 करोड़ रु. की निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी

कुल 128 परियोजनाओं को मंजूरी दी है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने राज्य भर में 33,771 लोगों के लिए रोजगार पैदा करने की क्षमता वाली 6,407.82 करोड़ रुपए की कुल 128 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

Dakshin Bharat at Google News
एक बयान में कहा गया कि बड़े और मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल की अध्यक्षता वाली समिति ने शुक्रवार को प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

बेंगलूरु स्थित कंपनियों, गोकुला एजुकेशन फाउंडेशन (मेडिकल), और राष्ट्रीय शिक्षा समिति ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव, जो क्रमशः 484.33 करोड़ रुपए और 415 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले हैं, पैनल द्वारा हरी झंडी दी गई प्रमुख परियोजनाओं में से थे।

मंत्री, जिन्होंने यहां कर्नाटक उद्योग मित्र (केयूएम) कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की, ने कहा कि 128 परियोजनाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में समान निवेश सुनिश्चित करेंगी।

क्लीयरेंस कमेटी ने 22 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनका निवेश मूल्य 50 करोड़ रुपए से अधिक है।

बताया गया कि 22 प्रस्तावों पर कुल 4,230.64 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 24,846 नौकरियां पैदा होने की संभावना है।

कम से कम 104 नई परियोजनाओं, जिनकी पूंजी 15 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए तक है, को भी हरी झंडी दी गई और 8,425 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की संभावना के साथ 2056.68 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने की उम्मीद है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download