नहीं रहीं कोच्चि की 'आख़िरी' यहूदी महिला

उनके एक बेटा और एक बेटी हैं

नहीं रहीं कोच्चि की 'आख़िरी' यहूदी महिला

Photo: PixaBay

कोच्चि/दक्षिण भारत। कोच्चि में यहूदी समुदाय की अंतिम महिला की यहां के निकट मट्टनचेरी स्थित उनके निवास पर आयु संबंधी बीमारियों के कारण मौत हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि क्वीनी हालेगुआ (89) का रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार समुदाय के रीति-रिवाजों के साथ यहां यहूदी कब्रिस्तान में किया गया।

उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों अमेरिका में बस गए हैं।

यहां परदेसी सिनेगॉग के ट्रस्टी एमसी प्रवीण ने बताया कि उनके भतीजे कीथ हालेगुआ (65) अब कोच्चि में यहूदी समुदाय के एकमात्र सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, 'वे कुछ समय से बीमार थीं। उनकी तबीयत खराब होने पर उनके बच्चे उनसे मिलने आए थे। अब सात दिन का शोक होगा। उसके 11 महीने बाद, वे उनकी याद में एक मकबरा बनवाएंगे।'

यहूदी संस्कृति के अनुसार, ऐसे समारोहों के लिए दस पुरुष सदस्यों की आवश्यकता होती है और अंतिम संस्कार परंपरा के अनुसार किया गया।

उन्होंने बताया कि दो यहूदी, जो पर्यटक के रूप में फोर्ट कोच्चि में थे, ने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया।

क्वीनी एस कोडर की बेटी थीं, जिन्होंने कोच्चि शहर में बिजली वितरण की शुरुआत की थी। वे कोच्चि में नाव सेवा शुरू करने वाले पहले व्यक्ति भी थे और उन्हें केरल में पहला डिपार्टमेंटल स्टोर स्थापित करने का श्रेय भी दिया जाता है।

यहां के निकट मट्टनचेरी यहूदी नगर में स्थित परदेसी आराधनालय एक ऐतिहासिक स्थल है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download