पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी मकसद
रैली 16 नवंबर को चार शहरों- कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, बेलगावी और हैदराबाद से शुरू होगी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय सेना के सबसे पुराने इंजीनियर समूहों में से एक, मद्रास सैपर्स अपने 244वें स्थापना दिवस और कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव और उन्हें सम्मानित करने के लिए ई-बाइक रैली का आयोजन करेगा।
यह रैली 16 नवंबर को चार शहरों- कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, बेलगावी और हैदराबाद से शुरू होगी और पांच दक्षिणी राज्यों से होते हुए 22 नवंबर को बेंगलूरु पहुंचेगी। वहां इंजीनियर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया इसे झंडी दिखाएंगे।सैन्य अधिकारियों ने बताया कि रैली के साथ आने वाली रिकॉर्ड्स एमईजी की एक टीम रास्ते में आठ विभिन्न पड़ावों पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसका समय बेलगावी में 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच, हुब्बली में 16 नवंबर को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच, मंगलूरु में 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच, मदिकेरे में 19 नवंबर को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे के बीच और हासन में 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच रहेगा।
अन्य रेजिमेंटों के पूर्व सैनिक और उनके परिजन इसका लाभ उठा सकते हैं, जहां 'स्पर्श' पहल के जरिए दस्तावेजीकरण और पेंशन से संबंधित प्रश्नों और शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने में मदद की जाएगी।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग, गणमान्य नागरिक और रक्षा बलों के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद रहेंगे।
अग्रणी कंपनी अल्ट्रा वॉयलेट ऑटोमोटिव द्वारा उपलब्ध कराई गईं ई-बाइकों पर निकाली जा रही इस रैली का मकसद लोगों तक टिकाऊ ऊर्जा के उपयोग द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाना भी है।