तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
61 ट्रेनों का मार्ग बदला गया
Photo: South Central Railway FB Page
हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके कारण 39 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए श्रीधर ने बताया कि स्टील कॉयल और लोहे की छड़ें ले जा रहे मालगाड़ी के 12 डिब्बे मंगलवार रात राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए।उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रेन कर्नाटक के बेल्लारी से गाजियाबाद जा रही थी। एक अधिकारी के अनुसार, इस ट्रिपल लाइन सेक्शन में तीनों ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण बाधित हो गए थे।
बताया गया कि पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा साइट पर बड़ी क्रेन लाने के लिए एक अस्थायी पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार, एससीआर अधिकारी ने कहा कि बुधवार शाम तक एक लाइन को ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए फिट घोषित कर दिया जाएगा। शेष दो लाइनों पर गुरुवार तक ट्रेन की आवाजाही शुरू होने की संभावना है।