क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'

आरबीआई ने साल 2015 और 2016 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को डी-एसआईबी घोषित किया था

क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'

22 जुलाई, 2014 को घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंकों (डी-एसआईबी) के लिए रूपरेखा जारी की थी

मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा फिर से घरेलू प्रणालीगत महत्त्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) के रूप में नामित किया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
रिजर्व बैंक ने बुधवार को डी-एसआईबी की सूची जारी की।

सूची में शामिल करने के लिए ऋणदाताओं को उस बकेट के अनुसार पूंजी संरक्षण बफर के अतिरिक्त उच्च कॉमन इक्विटी टियर 1 (सीईटी 1) बनाए रखना जरूरी है, जिसके अंतर्गत इसे वर्गीकृत किया गया है।

रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई, 2014 को घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंकों (डी-एसआईबी) के लिए रूपरेखा जारी की थी, जिसे बाद में 28 दिसंबर, 2023 को अद्यतन किया गया था।

डी-एसआईबी ढांचे के तहत भारतीय रिजर्व बैंक को साल 2015 से डी-एसआईबी के रूप में नामित बैंकों के नामों का खुलासा करना होगा तथा इन बैंकों को उनके प्रणालीगत महत्त्व स्कोर (एसआईएस) के आधार पर उचित श्रेणियों में रखना होगा।

जिस बकेट में डी-एसआईबी को रखा गया है, उसके आधार पर उस पर एक अतिरिक्त सामान्य इक्विटी आवश्यकता लागू की जानी चाहिए।

रिजर्व बैंक ने साल 2015 और 2016 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को डी-एसआईबी घोषित किया था, जबकि एचडीएफसी बैंक को साल 2017 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के साथ डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत किया गया था। वर्तमान अपडेट 31 मार्च, 2024 तक बैंकों से एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download