बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की कड़ियां जोड़ते हुए उमेश और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया
Photo: @BlrCityPolice X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के होंगसांद्रा में रहने वाली एक महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। उसने महिला के बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 44 वर्षीया जयम्मा अकेली रहती थी। वह उधार लेन-देन का काम भी करती थी।
आरोप है कि जयम्मा के छोटे बेटे उमेश और भतीजे सुरेश ने 8 नवंबर की रात को उसकी हत्या की थी। मामला संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि जयम्मा मूलत: तमिलनाडु से थी। उसने हाल में एक प्रॉपर्टी बेची थी। उसने उमेश, जो ऑटोरिक्शा चालक है, को रुपए देने से इन्कार कर दिया, जिससे वह खफा था।जयम्मा का बड़ा बेटा केएसआरटीसी में ड्राइवर है। वह अनेकल में रहता है। उसके इस घटना में शामिल होने के सबूत नहीं हैं।
आरोप है कि उमेश रात करीब 8 बजे घर गया, जब मां से उसकी तीखी बहस हो गई थी। उस दौरान उसने मारपीट की और गला घोंट दिया। कथित तौर पर सुरेश ने भी अपराध में मदद की थी।
बताया गया कि जयम्मा लगभग दो दशकों से अपने पति से अलग रह रही थी। जब एक परिचित ने उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिलने पर वह उससे मिलने आया। उसने मकान मालिक की मदद से दरवाजा खोलकर देखा तो जयम्मा मृत मिली।
सूचना पर बोम्मनहल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उसने मामले की कड़ियां जोड़ते हुए उमेश और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।