चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए

डॉ. बालाजी जगन्नाथन का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है

चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए

Photo: PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। चेन्नई के कलईगनर सेंटेनरी अस्पताल में बुधवार को दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई। यहां एक मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से कई बार वार किए। बताया गया कि उन्हें गर्दन, कान, माथे, पीठ और पेट पर चोटें आई हैं। ये पंक्तियां लिखे जाने तक डॉ. बालाजी जगन्नाथन का आईसीयू में इलाज किया जा रहा था। 

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने आरोपी विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया है। वह चेन्नई का रहने वाला है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। महिला की पहले कीमोथैरेपी हुई थी। विग्नेश ने कथित तौर पर डॉक्टर पर इसलिए हमला किया, क्योंकि वह इस बात को लेकर नाराज था कि उसकी मां का सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा था।

डॉ. बालाजी कैंसर वार्ड में कार्यरत थे। उसी दौरान उक्त घटना हुई, जिसके बाद आरोपी ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य: स्टालिन 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उचित उपचार प्रदान करने में हमारे सरकारी डॉक्टरों का नि:स्वार्थ कार्य अतुलनीय है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी कदम उठाएगी।'

घटना की निंदा की

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने भी जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, भाजपा नेत्री तमिलिसाई सौंदराजन ने एक्स पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की। 

उन्होंने कहा, 'डॉ. बालाजी पर हमला निंदनीय और दर्दनाक है। यह तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की असुरक्षित स्थिति को दर्शाता है। डॉक्टर सभी मरीजों का बिना किसी भेदभाव के इलाज करते हैं ... लेकिन स्थिति ऐसी हो जाती है कि डॉक्टरों पर ही हमला हो जाता है।'

उन्होंने कहा, '... यह दु:खद है कि डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना है। मैं उनके (डॉ. बालाजी) पूर्ण स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं। तमिलनाडु सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download