लिंचिंग की घटनाओं पर विपक्ष का रवैया आडंबरपूर्ण : लेखी

लिंचिंग की घटनाओं पर विपक्ष का रवैया आडंबरपूर्ण : लेखी

नई दिल्ली/भाषाभी़ड द्वारा पीट-पीट कर हत्या के मामलों पर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने के प्रयासों के बीच भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर विरोधी दलों का आडंबरपूर्ण रवैया सामने आ गया है। लेखी ने लोकसभा में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि लिंचिंग की घटनाओं को लेकर विपक्ष का आडंबर सामने आ गया है और इन मामलों को उठाने में पिक एंड चूज का रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंन कहा कि १९८४ के सिख विरोधी दंगों और २००२ में रेल में कारसेवकों को जलाने (गोधरा कांड) के समय भी लिंचिंग की घटनाएं हुई थीं। लेखी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा राजस्थान के अलवर में भी़ड द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले को उठाने के संदर्भ में कहा कि प्रदेश में लिंचिंग की तीन घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि एक घटना में एक दलित ल़डके को मुस्लिम ल़डकी से शादी करने की वजह से मार दिया गया लेकिन इन घटनाओं को नहीं उठाया जा रहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download