कांग्रेस ने घोषित किए 31 उम्मीदवार, गहलोत के पुत्र को जोधपुर से टिकट

कांग्रेस ने घोषित किए 31 उम्मीदवार, गहलोत के पुत्र को जोधपुर से टिकट

indian national congress

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में लोकसभा की 31 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जिसमें प्रमुख नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का है जिनको जोधपुर से टिकट दिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
उत्तर प्रदेश में संभल से जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी और देवरिया से नियाज अहमद को टिकट दिया गया है।

राजस्थान में जोधपुर सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा टोंक-सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने यह 13वीं सूची जारी की है।

इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए कुल 262 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

इन्हें मिला टिकट
कांग्रेस ने बीकानेर से मदनगोपाल मेघवाल, चूरू से रफीक मंडेलिया, झुंझुनूं से श्रवण कुमार, सीकर से सुभाष महरिया, जयपुर से ज्योति खंडेलवाल, अलवर से जितेंद्र सिंह, भरतपुर से अभिजीत कुमार जाटव, करौली-धौलपुर से संजय कुमार जाटव, दौसा से सविता मीणा, टोंक-सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा, पाली से बद्रीराम जाखड़, जोधपुर से वैभव गहलोत, बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह, जालौर से रतन देवासी, उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा, बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा, चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह इडवा और कोटा से रामनारायण मीणा को टिकट दिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download