कन्नौज में बदले समीकरण, शिवपाल ने बहू डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार वापस लिया

कन्नौज में बदले समीकरण, शिवपाल ने बहू डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार वापस लिया

शिवपाल यादव एवं डिंपल यादव

कन्नौज/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वापस ले लिया है। शिवपाल ने पहले यहां से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-(लोहिया) की ओर से सुनील सिंह राठौड़ के नाम का ऐलान किया था।

Dakshin Bharat at Google News
मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी लेकिन सुनील राठौड़ ने बतौर पार्टी उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं किया। इस तरह कन्नौज सीट से सियासी समीकरण बदल गए हैं। अब डिंपल का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक से माना जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने यह सीट डिंपल के लिए छोड़ी थी।

दूसरी ओर, शिवपाल यादव फिरोजाबाद सीट पर भतीजे अक्षय यादव से मुकाबले की तैयारी में हैं। अक्षय सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं। यादव परिवार में साल 2016 में फूट के बाद माना जा रहा था कि शिवपाल अलग राह अपनाएंगे।

इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल यादव सपा में अपनी अनदेखी से खफा थे, जिसके बाद उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-(लोहिया) बनाई। माना जा रहा है कि शिवपाल की पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। फिरोजाबाद और आसपास के क्षेत्रों में शिवपाल का प्रभाव माना जाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download