कर्नाटक विश्वास प्रस्ताव: सत्ता पक्ष के विधायकों के गैर-हाजिर होने पर अध्यक्ष ने जताया खेद

कर्नाटक विश्वास प्रस्ताव: सत्ता पक्ष के विधायकों के गैर-हाजिर होने पर अध्यक्ष ने जताया खेद

विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पर चौथे दिन की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों के गैर-हाजिर होने पर खेद प्रकट किया। सदन में मंगलवार को सत्ता पक्ष के कुछ विधायक ही नजर आए जबकि विश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होना है।

Dakshin Bharat at Google News
कुमार ने मंत्री प्रियांक खरगे से पूछा, यह अध्यक्ष के भविष्य की बात है विधानसभा के। उन्होंने खरगे को कहा, बहुमत तो छोड़िए आप अपनी विश्वसनीयता भी खो देंगे। गठबंधन के विधायकों के अनुपस्थित होने से भाजपा को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया। भाजपा नेता बीएस येड्डियुरप्पा ने कहा कि सरकार का खुद ही पर्दाफाश हो गया और साथ ही पूछा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक कहा हैं?

उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा, बहुमत न होने के बावजूद आप बेशर्मी से सत्ता में बने हुए हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार ने तंज कसते हुए कहा कि कुमारस्वामी ने अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने की बजाय फाइलें निपटाने को कहा है। उन्होंने कहा, लोग निराश हैं। आप विधानसभा पर एक काला धब्बा हैं। आपने सदन को हल्के में लिया है।

भाजपा के एक अन्य विधायक केएस ईश्वरप्पा ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, विधायक अपने मुख्यमंत्री जितने ही अच्छे हैं। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि यह और कुछ नहीं बस कार्यवाही को विलंबित करने की रणनीति है। विपक्षी दल के ही बासवाराज बोम्मई ने उसे (सरकार को) ‘शून्य सरकार’ बताया।

अध्यक्ष ने सोमवार रात कार्यवाही स्थगित करने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि मंगलवार को शाम छह बजे तक विश्वास प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और इसे किसी परिस्थिति में टाला नहीं जाएगा।

कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर कार्यवाही की समाप्ति के समय सदन में मौजूद नहीं थे। उस समय कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरामैया ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा, ‘100 प्रतिशत .. मतदान कल हो सकता है।’

कार्यवाही लंबी चलने से क्षुब्ध प्रतीत हो रहे अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंगलवार को शाम 4 बजे तक चर्चा समाप्त हो जाएगी और शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मुंबई के एक होटल में ठहरे बागी विधायकों को चेतावनी देते हुए वरिष्ठ मंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें याद दिलाया कि यदि नोटिस के जवाब में वे मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष के सामने नहीं आए तो उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 117 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के 78, जद (एस) के 37, बसपा के एक और एक नामित हैं। भाजपा के पास दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ 225 सदस्यीय विधानसभा में 107 विधायक हैं। यदि 15 विधायकों (कांग्रेस के 12 और जद-एस के 3) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है या वे मत-विभाजन से दूर रहते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन के पास संख्याबल 101 रह जाएगा और सरकार अल्पमत में आ जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download