लोगों से दिल्ली से न जाने की अपील करना केजरीवाल का नाटक: मायावती

लोगों से दिल्ली से न जाने की अपील करना केजरीवाल का नाटक: मायावती

लोगों से दिल्ली से न जाने की अपील करना केजरीवाल का नाटक: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

लखनऊ/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल के उस बयान को ‘नाटक’ करार दिया है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे दिल्ली से पलायन न करें।

Dakshin Bharat at Google News
मायावती ने ट्वीट किया, ‘केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुखद है।

मायावती ने कहा, ‘यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां की राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।’

मायावती ने मांग की कि पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को निशुल्क वैक्सीन दी जानी चाहिए। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिए। केंद्र व सभी राज्य सरकारों से भी बसपा की पुनः यह मांग है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download