दिल्ली में सीलिंग के समाधान के लिए आगे आएं सांसद : आजाद

दिल्ली में सीलिंग के समाधान के लिए आगे आएं सांसद : आजाद

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में सीलिंग के कारण ब़डी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं और राजधानी में रहने के नाते सभी सांसदों का कर्तव्य बनता है कि वे इस मुद्दे के समाधान के लिए आगे आएं। आजाद ने राज्यसभा में यह मामला उठाते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली दोनों सदनों के सांसदों के लिए ’’दूसरा घर’’ है क्योंकि वे सभी अपने राज्यों में रहने के साथ-साथ यहां भी रहते हैं। दिल्ली में पिछले दिनों से चल रही सीलिंग के कारण ब़डी संख्या में व्यापारी और उनसे जुडे लोग प्रभावित हुए हैं। सीलिंग के कारण उजा़डे जाने के बाद ये लोग स़डक पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को इन लोगों की मदद के लिए आगे आकर इस मुद्दे का समाधान करना चाहिए। इससे पहले प्रश्नकाल शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने यह मामला उठाना चाहा लेकिन उप सभापति पीजे कुरियन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर आप के सदस्य आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भी अपनी जगह से उठकर उनके समर्थन में आ गए। कांग्रेस के कुछ सदस्य भी अपनी जगहों पर ख़डे हो गए। कुरियन ने कहा कि उन्होंने शून्यकाल में आप नेताओं को यह मामला उठाने की अनुमति दी थी लेकिन उस समय ये शोर शराबा करते रहे अब प्रश्नकाल में यह मुद्दा नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सदस्य दोबारा नोटिस दें जिसके बारे में सोमवार को बात हो सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download