विनेश और बजरंग ने खरगे, वेणुगोपाल से मुलाकात की
दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है
Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि विनेश फोगट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।फोगाट और पूनिया ने खरगे और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। वे कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दोनों पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनमें से कोई एक चुनाव लड़ेगा या दोनों चुनाव लड़ेंगे, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।
इससे पहले खबर आई थी कि विनेश फोगाट ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया। इससे उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयासों को बल मिला।
उन्होंने अपने इस्तीफे की तस्वीर के साथ एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।'
वे उत्तर रेलवे में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत थीं।