अब तक 12,000 टन प्याज का आयात, राज्यों को 49-58 रुपए किलो के भाव पेश: पासवान

अब तक 12,000 टन प्याज का आयात, राज्यों को 49-58 रुपए किलो के भाव पेश: पासवान

प्याज

नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाकर इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए अब तक 12,000 टन प्याज का आयात किया है। सरकार राज्यों को इसे 49 से 58 रुपए किलो के भाव पर पेश कर रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमने तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों से अभी तक 12,000 टन प्याज का आयात किया है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी के माध्यम से प्याज का आयात कर रही है और निजी आयातकों को भी सुविधा दे रही है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल को पहले ही 1,000 टन आयातित प्याज दिया जा चुका है। इस महीने के अंत तक और 36,000 टन विदेशी प्याज की खेप पहुंचने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि इससे कीमतों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

पिछले दो महीनों से प्याज 100 रुपए किलो के दायरे में था पर अब आयातित प्याज और नई खरीफ की फसल की आवक से प्याज का बाजार नरम होने लगा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज का भाव मंगलवार को 70 रुपए किलो पर था। गत 19 दिसंबर को यह 118 रुपए किलो पर चल रहा था। इसी तरह मुंबई में प्याज कीमत 120 रुपए घटकर अब 80 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। खरीफ के प्याज की फसल 25 फीसदी घटने से प्याज का भाव चढ़ा हुआ है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download