यस बैंक के ग्राहक दूसरे बैंक खातों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बकाए का भुगतान

यस बैंक के ग्राहक दूसरे बैंक खातों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बकाए का भुगतान

yes bank

नई दिल्ली/भाषा। संकटग्रस्त यस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसके ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड और ऋणों का भुगतान अन्य बैंक खातों के माध्यम से कर सकते हैं। इससे पहले नकदी संकट के चलते रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक के कामकाज पर रोक के बाद एटीएम और बैंक की शाखाओं के सामने पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे अन्य प्लेटफार्म के जरिए भी पैसे नहीं निकाल पा रहे थे। इसके अलावा विदेशी मुद्रा सेवाएं और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

यस बैंक ने ट्वीट किया है, ‘आईएमपीएस/एनईएफटी सेवाएं अब बहाल हो गई हैं।’ बैंक ने कहा, ‘आप दूसरे बैंक खातों से यस बैंक के क्रेडिट कार्य बकाए और ऋण देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं।’ बैंक ने कहा है कि उसके एटीएम भी पूरी तरह काम कर रहे हैं और ग्राहक निर्धारित राशि निकाल सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download