कोरोना से उपजे स्वास्थ्य व आर्थिक हालात के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का साथ देंगे भारत-मालदीव: मोदी

कोरोना से उपजे स्वास्थ्य व आर्थिक हालात के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का साथ देंगे भारत-मालदीव: मोदी

कोरोना से उपजे स्वास्थ्य व आर्थिक हालात के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का साथ देंगे भारत-मालदीव: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक गहरे मित्र और पड़ोसी होने के नाते भारत और मालदीव कोविड-19 से पैदा हुई स्वास्थ्य व आर्थिक चिंताओं का मुकाबला करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग जारी रखेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी ने यह बात मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के एक ट्वीट के जवाब में कही। सोलिह ने उनके देश की वित्तीय सहायता करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया था।

सोलिह ने कहा, ‘मालदीव को जब भी दोस्त की जरूरत महसूस हुई है, भारत ने हमेशा उसकी मदद की है। 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता के रूप में सदाशयता और पड़ोसी होने की भावना दिखाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत और वहां की जनता का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं।’

इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति सोलिह, आपकी भावनाओं का हम आदर करते हैं। एक गहरे मित्र और पड़ोसी होने के नाते भारत और मालदीव कोविड-19 से पैदा हुई स्वास्थ्य व आर्थिक चिंताओं का मुकाबला करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग जारी रखेंगे।’

उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं उन्हें अपने देश के नागरिकों की जिंदगी संवारने की दिशा में सेवा और काम करने में मजबूती देंगी।

ज्ञात हो कि भारत ने रविवार को कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद के लिये मालदीव को 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download