बिहार का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता : नीतीश

बिहार का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए रविवार को कहा कि विरोधियों का काम हर मुद्दे पर राजनीति करना है और वह करते रहेंगे लेकिन उनकी सरकार का एजेंडा राज्य के प्रत्येक कोने का विकास करना है और इसके लिए पुरजोर कोशिश जारी है। कुमार ने यहां रिमोट कंट्रोल के जरिये आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नवनिर्मित उच्चस्तरीय एक्स्ट्राडोज्ड पुल वीर कुंवर सिंह सेतु और गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर पुल (जेपी सेतु) के पहुंच पथ के लोकार्पण के साथ ही १३८ अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें अनेक पुल-पुलिया शामिल हैं।इस मौके पर उन्होंने कहा, चुनाव में महागठबंधन को विकास के लिए जनादेश प्राप्त हुआ था, जिसका सम्मान करते हुए हमारी पुरजोर कोशिश है कि न्याय के साथ राज्य का सर्वांगीण विकास हो। मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में जिसकेे लिए काम हो रहा है उसे काम के बारे में पता है। उनके मन में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है। कुछ लोग तकरार करने में विश्वास रखते हैं तो वे करते रहें। लेकिन, हमलोग इससे विचलित नहीं होंगे। हम बिहार की तरक्की के लिए पूरी दृ़ढता और प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स़डकों एवं पुल-पुलियों के रख-रखाव के लिए नई नीति बनाई है। ग्रामीण स़डकों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है। नीतीश ने कहा कि आज आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु तथा दीघा-सोनपुर जेपी सेतु के पहुंच पथ का लोकार्पण हुआ है। केन्द्र सरकार ने पुल का निर्माण कर राज्य सरकार को सौंप दिया और पहुंच पथ का निर्माण राज्य सरकार को करना था। इसमें भूमि अधिग्रहण संबंधित कई अ़डचनें थीं, जिन्हें दूर करते हुए बहुत कम समय में इस पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि आज १३८ अन्य योजनाओं का उद्घाटन भी हुआ है जिसमें अनेक पुल-पुलिया शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आरा-छपरा पुल का नाम वीर कुंवर सिंह के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने के लिए रखा गया है वहीं, निर्माण कार्य शुरू होने के दिन ही दीघा-सोनपुर पुल का नाम जेपी सेतु रख दिया गया था।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ७०वें जन्मदिन के अवसर के पर उन्हें गुलाब के ७० फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। नीतीश ने पटना में लालू प्रसाद के दस सकुर्लर रोड आवास पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा गले लगकर जन्मदिन की बधाई दी। लालू को बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, मैं लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने आया हूं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और सामाजिक जीवन में छात्र जीवन से लेकर अब तक जो उनका (लालू) सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान है, वह काफी अहमियत रखता है। नीतीश ने कहा कि लालू के जन्मदिन के अवसर पर हमारी पूरी शुभकामनाएं हैं। हम लोग मिलकर बिहार के लोगों की सेवा और खिदमत कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download