जीत को मुख्यमंत्री की जीत कहना होगा गलत : जगन रेड्डी

जीत को मुख्यमंत्री की जीत कहना होगा गलत : जगन रेड्डी

हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को नांदयाल उपचुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नांदयाल में तेलुगू देशम पार्टी की जीत को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडू की जीत कहना गलत होगा। साथ ही उन्होंने वाईएसआरसीपी को वोट देने वाले और प्रलोभन व धमकियों के बावजूद पार्टी के पक्ष में डटकर ख़डे रहने वाले मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। वह सोमवार को लोटस पॉन्ड स्थित पार्टी केंद्रीय कार्यालय में नांदयाल उपचुनाव के परिणाम आने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘शिल्पा मोहन रेड्डी और शिल्पा चक्रपाणी रेड्डी सत्तापक्ष से इस्तीफा देकर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए और राजनीतिक मूल्य की सही परिभाषा बतायी। मैं इन दोनों नेताओं को सलाम करता हूं और दोनों भाइयों को बधाई देता हूं। पार्टी अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘वाईएसआरसीपी हमेशा राजनैतिक मूल्य के प्रति कटिबद्ध है। टीडीपी ने इस उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया है और चुनाव प्रचार के दौरान पैसा पानी की तरह बहाया है। साथ ही नांदयाल के लोगों को भी डराया-धमकाया गया है।‘ जगन ने कहा, ‘नांदयाल में टीडीपी की जीत को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू की जीत मानना गलत है। यह टीडीपी का पतन है।’’ चुनाव में आश्वासन देकर लोगों को धोखा देना चंद्रबाबू की आदत है। इस जीत के पीछे अनेक राज छिपे हैं। उन्होंने कहा, यह उपचुनाव सत्ता के बल पर जीता है। राशन कार्ड और आधार कार्ड वोटरों से छीनकर वोट डालने के लिए लोगों को मजबूर किया गया है। इतना ही नहीं, इस उपचुनाव में मुख्मंत्री ने २०० करो़ड रुपए से अधिक खर्च किए हैंै। जगन मोहन रेड्डी ने कहा, ‘चंद्रबाबू कह रहे हैं कि यह चुनाव जनमत संग्रह नहीं है। यदि यह बात सही है तो टीडीपी में शामिल हुए हमारे पार्टी के विधायकों से इस्तीफा दिलवाकर दोबारा चुनाव कराए जाएं। तब हम इस चुनाव को जनमत संग्रह मानेंगे।‘

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download