राजद सांसद मो. तसलीमुद्दीन का निधन

राजद सांसद मो. तसलीमुद्दीन का निधन

पटना। बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से राजद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तसलीमुद्दीन का रविवार को लंबी बीमारी के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से जद-यू विधायक और तसलीमुद्दीन के पुत्र सरफराज अहमद ने चेन्नई से ‘पीटीआई’’ को फोन पर बताया कि उनके पिता का निधन रविवार को दोपहर में चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में हो गया। लोकसभा कमेटी की एक बैठक में भाग लेने गए तसलीमुद्दीन को सांस में तकलीफ होने पर उन्हें गत २४ अगस्त को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ७४ वर्षीय तसलीमुद्दीन अपने पीछे सरफराज अहमद सहित तीन पुत्र, दो पुत्री और एक पत्नी छो़ड गए हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तसलीमुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घ़डी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री ने सरफराज से फोन पर बात भी की। नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन के पार्थिव शरीर को चेन्नई से पटना लाएगी और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरफराज ने आगामी १९ को अपने पैतृक गांव अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड स्थित सिसौना गांव में अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना जताई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download