सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए लालू

सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए लालू

रांची। अरबों रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार को यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला के नियमित मामले ४७ए/९६ में यादव सशरीर हाजिर हुए। यह मामला डोरंडा कोषागार से १८४ करोड रुपए की अवैध निकासी का है। इस मामले में अभियोजन ने दो गवाह चन्द्रभूषण सिंह और राम प्रसिद्ध सिंह को पेश किया और इन दोनो गवाहों ने अपना बयान दर्ज कराया। बाद में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दोनो से सवाल पूछे। यादव चारा घोटाला के एक अन्य मामले ३८ए/९६ में शिवपाल सिंह की अदालत में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। यह मामला दुमका कोषागार से तीन करो़ड ९७ लाख से अधिक रुपए की अवैध निकासी का है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download