भ्रष्ट अधिकारियों के 22 ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

भ्रष्ट अधिकारियों के 22 ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने मंगलवार को छह शासकीय अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इन अधिकारियों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप दर्ज करवाए गए हैं। इनके आधार पर एसीबी के अधिकारियों ने आज एक ही साथ राज्य के २२ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में एसीबी ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, आरोपियों में कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) के सहायक अधीक्षण अभियंता मल्लिकार्जुन सावनूर के हुब्बल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। वहीं, धारवा़ड में सहायक वन संरक्षक पार्श्वनाथ वरूर, कुंडापुर में तालुक पंचायत के संयुक्त अभियंता रविशंकर, हेम्मिगेपुरा में पदस्थ बृहत बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के वॉर्ड क्रमांक १९८ के कर निरीक्षक जीएम शिवकुमार, मैसूरु सिटी कॉर्पोरेशन (एमसीसी) के जल निरीक्षक टीएस कृष्णे गौ़डा, गुरुसिद्दपुरा और हिरेमल्लनहोले के साथ ही दावणगेेरे जिले के जागलूरु ग्राम पंचायतापें के जन वितरण अधिकारी नागराज के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। इन सभी अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार विरोधी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से मिले दस्तावेजी सबूतों की जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download