बारबर ट्रेड के 85 पदों पर भर्ती होगी : राजे

बारबर ट्रेड के 85 पदों पर भर्ती होगी : राजे

जयपुर/दक्षिण भारतमुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान पुलिस में बारबर ट्रेड के पूर्व में स्वीकृत और वर्तमान में समाप्त कर दिए गए ८५ पदों को पुनर्जीवित कर इन पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने सैन समाज की पुष्कर स्थित पीठ में समाज के संत शिरोमणि सैनाचार्य जी महाराज का पैनोरमा बनाने की भी घोषणा की।राजे मंगलवार को सैन समाज की ओर से बि़डला ऑडिटोरियम में आयोजित गुरुपीठ प्रतिष्ठा रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जब सभी ३६ कौम मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रदेश को आगे ब़ढाने के लिए एकजुट होंगी, तभी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि संत समाज का साथ हमारी आपसी दूरियों को मिटाकर घावों पर मरहम लगाने का काम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको आपसी भेदभाव, नाराजगी और तनाव को दूर कर प्यार से जीना होगा। आमजन के बीच सा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने और सद्भावना ब़ढाने में सैन समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता भी सेवा करने और समाज को आगे ब़ढाने के लिए नेताओं को पद पर बैठाती है। इसलिए हमें राज करने का नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। राजे ने कहा कि संत-महात्माओं को प्रसन्न करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और ईश्वर के खुश होने से प्रदेश और देश आगे ब़ढता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें संत-महात्माओं का आशीर्वाद लेकर, उनकी वन्दना करके उन्हें खुश रखना चाहिए और ईश्वर का नाम लेकर मिल-जुलकर रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार पर ६०० करो़ड रुपए से अधिक खर्च किए हैं। साथ ही, नई पी़ढी का महापुरुषों और लोक देवताओं के इतिहास की जानकारी देने के लिए ३० से अधिक पैनोरमा बनाए हैं, जिन पर १०० करो़ड रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ७ और पैनोरमा बनाए जाएंगे। राजे ने विभिन्न संस्थानों में अध्ययन और पदों पर भर्ती की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा युवाओं को दी जाने वाली सहायता राशि, बीपीएल परिवार की पुत्रियों के लिए विवाह के समय सहयोग योजना और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download