वसुंधरा ने कैंसर आउट अभियान का किया शुभारंभ

वसुंधरा ने कैंसर आउट अभियान का किया शुभारंभ

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कैंसर रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों से कैंसर आउट अभियान से जु़डने का आह्वान किया है। श्रीमती राजे ने एसएमएस स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल-२०१८ के दौरान राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शुरू होने से पहले झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। कैंसर आउट अभियान के तहत प्रदेशभर में कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर रोग की पहचान की जाएगी, ताकि शुरूआती दौर में ही इस बीमारी का पता लगाकर समय पर इलाज शुरू किया जा सके। राजस्थान सरकार इस अभियान के लिए क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स, टाटा ट्रस्ट्स, नेशनल कैंसर ग्रिड, इंडियन कैंसर सोसायटी और इंडियन डेंटल एसोसिएशन की सहभागी है। श्रीमती राजे ने स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का भी आनंद लिया और खिलाि़डयों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. सीपी जोशी, आईपीएल के चैयरमैन राजीव शुक्ला सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download