आरएसएस मुख्यालय से मिट्टी को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजा गया

आरएसएस मुख्यालय से मिट्टी को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजा गया

आरएसएस मुख्यालय से मिट्टी को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजा गया

करोड़ों रामभक्तों को प्रतीक्षा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर शीघ्र बनकर तैयार हो।

नागपुर/भाषा। विहिप के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय से मिट्टी को अयोध्या भेजा गया है।

Dakshin Bharat at Google News
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विदर्भ प्रांत प्रमुख गोविंद शिंदे ने बताया कि नागपुर के पास रामटेक में एक मंदिर की मिट्टी और पांच नदियों के संगम के पानी को भी आगामी समारोह के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले फैसला हुआ था कि धार्मिक स्थलों सहित देश के विभिन्न भागों की मिट्टी और पानी को संग्रहित किया जाएगा। मार्च में राम मंदिर के भूमि भूजन के लिए हजारों लोग जाते। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाया।’

उन्होंने कहा, ‘अब भूमि पूजन के लिए अचानक पांच अगस्त की तारीख तय की गई तो हम जहां जा सकते थे, वहां से मिट्टी और पानी एकत्रित कर उसे अयोध्या भेजने का फैसला किया।’

उन्होंने कहा, ‘विचार यही है कि हमें भी यह महसूस हो कि भूमि पूजन आयोजन में हमने हिस्सा लिया है।’ विहिप के एक पदाधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को मिट्टी और पानी को कूरियर द्वारा अयोध्या भेज दिया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बुधवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शिरकत करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download