कुछ लोग फैला रहे फूट की खबरें, हम एकजुट, भाजपा एक परिवार: वसुंधरा राजे
On
कुछ लोग फैला रहे फूट की खबरें, हम एकजुट, भाजपा एक परिवार: वसुंधरा राजे
जयपुर/भाषा। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं लेकिन भाजपा एक परिवार है।
यहां विधायक दल की बैठक के बाद राजे ने ट्वीट किया,’कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं।’राजे ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए हुए एक और ट्वीट में लिखा, ‘राजमाताजी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी की मैं कार्यकर्ता हूं, उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं।’
उन्होंने बताया कि राजस्थान में शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पूर्व आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश के मौजूदा हालात पर चर्चा की तथा सत्र की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
15 Jan 2025 13:07:57
Photo: PriyankMKharge FB Page