प्रयागराज: महाकुंभ मेला शुरू, योगी बोले- अनेकता में एकता का संदेश

13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा महाकुंभ

प्रयागराज: महाकुंभ मेला शुरू, योगी बोले- अनेकता में एकता का संदेश

Photo: MYogiAdityanath FB Page

महाकुंभ नगर/दक्षिण भारत। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर सोमवार को महाकुंभ मेला शुरू हो गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 40 लाख से अधिक लोगों ने पहली पवित्र डुबकी लगाई।

Dakshin Bharat at Google News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाला महाकुंभ भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है। 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुंभ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है।

महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया, 'अब तक 40 लाख से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं।'

'पौष पूर्णिमा' के महत्त्व के बारे में प्रयागराज स्थित गैर-सरकारी संगठन रामनाम बैंक के संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय ने कहा कि यह अवसर हिंदू कैलेंडर के पौष माह के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को आता है।

उन्होंने कहा कि यह 'कल्पवास' की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों द्वारा की जाने वाली गहन आध्यात्मिक साधना और भक्ति की अवधि है।

पवित्र शहर प्रयागराज अब विभिन्न क्षेत्रों के संतों, द्रष्टाओं, तीर्थयात्रियों, भक्तों और नागरिकों का स्वागत कर रहा है।

पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले, रविवार को महाकुंभ नगर में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि इससे पहले शनिवार को 33 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में 85 लाख से अधिक लोग नदी में स्नान कर चुके हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download