बेंगलूरु: तेरापंथ किशोरों ने सीखी वक्तव्य कला

साध्वीश्री दीक्षाप्रभाजी ने संचालन करते हुए किशोरमण्डल को प्रेरणा दी

बेंगलूरु: तेरापंथ किशोरों ने सीखी वक्तव्य कला

प्रतिभागियों ने कविता, शायरी, भाषण, जैन श्लोक आदि की प्रस्तुतियां दीं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेरापंथ किशोर मण्डल हनुमंतनगर द्वारा वक्तव्य कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'माइक ड्रॉप' कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को साध्वीश्री सिद्धप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन हनुमंतनगर में किया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
तेयुप उपाध्यक्ष राहुल मेहता ने सभी का स्वागत किया। क्षेत्रीय प्रभारी दीक्षित सोलंकी ने किशोर मण्डल का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। 

साध्वीश्री दीक्षाप्रभाजी ने संचालन करते हुए किशोरमण्डल को प्रेरणा दी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कविता, शायरी, भाषण, जैन श्लोक आदि की प्रस्तुतियां दीं। 

इस मौके पर कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्र में सभा अध्यक्ष गौतम दक, परिषद परामर्शक प्रकाश बोल्या, पूर्व अध्यक्ष गौतम खाब्या व पवन बोथरा, परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र आंचलिया, सहमंत्री नवरतन बोल्या व रक्षित लोढा, कोषाध्यक्ष धवल बोल्या, संगठन मंत्री संदीप बाबेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। 

परिषद मंत्री संदीप चौधरी ने आभार व्यक्त किया। किशोर मण्डल संयोजक जिनेश धोका, सहसंयोजक नींव चौधरी एवं किशोरमण्डल की टीम का विशेष श्रम रहा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download