चेन्नई: चोरडिया जैन विद्यालय में मनाया गया पोंगल महोत्सव

रंगोली, पोंगल मेकिंग, फैशन शो आदि हुए

चेन्नई: चोरडिया जैन विद्यालय में मनाया गया पोंगल महोत्सव

कार्यक्रम का शुभारंभ गौ-पूजा से किया गया

चेन्नई/दक्षिण भारत। शहर के साहुकारपेट स्थित बादलचंद सायरचंद चोरडिया जैन विद्यालय में पोंगल उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गौ-पूजा से किया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
तमिलनाडु का लोकनृत्य और पोंगल पर्व पर छात्र और छात्राओ द्वारा भाषण दिया गया। ग्रामीण पद्धति द्वारा पालकी और बैलगाड़ी मे छात्र-छात्राओ को भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में रंगोली, पोंगल मेकिंग, फैशन शो आदि प्रतियोगिता में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस निर्मला और कोकोमेलन- प्री स्कूल के संचालक केएस अशोक रहे।

पत्राचारक अजय कुमार चोरडिया, सचिव सुमेरचंद चोरडिया, समिति के सदस्य, प्रधानाध्यापिका एम मालिनी अदि उपस्थित थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download