'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'

स्नेह मिलन का आयोजन किया गया

'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'

इस प्रकार के आयोजनों से कार्यकर्ताओं के आपसी संबंध मधुर बनेंगे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के तेरापंथ सभा यशवंतपुर के पूर्व अध्यक्ष, गांधीनगर तेरापंथ ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश बाबेल की ओर से फार्म हाउस सभागार में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें तेरापंथ समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य व विभिन्न सभा संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। 

Dakshin Bharat at Google News
इस मौके पर सभी का स्वागत करते हुए प्रकाश बाबेल ने कहा कि हमारी एक दूसरे के प्रति सहयोग, सेवा भावना, सौहार्द, सामंजस्य तथा विनम्रता ने ही हमें कार्यकर्ता बनने का अवसर दिया तथा आज मेरा सौभाग्य है कि आप मेरे निमंत्रण पर पधारे। 

तेरापंथ सभा यशवंतपुर के निवर्तमान अध्यक्ष गौतमचंद मुथा ने बाबेल द्वारा प्रदत्त संघीय तथा सामाजिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। तेरापंथ सभा गांधीनगर के अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कार्यकर्ताओं के आपसी संबंध मधुर बनेंगे। 

महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नवनीत मुथा ने कहा कि प्रकाश बाबेल एक सरल व्यक्ति हैं, जो सदैव तेरापंथ धर्मसंघ व संघपति के प्रति समर्पित रहते हैं। आपके कार्यकाल में यशवंतपुर सभा तथा गांधीनगर ट्रस्ट ने अनेकों विकास किया। कैलाश बोराणा ने कहा कि प्रकाश बाबेल एक विनम्र, सरल व सादे व्यक्ति हैं, जिनके हर व्यक्ति के साथ मधुर संबंध हैं। 

यशवंतपुर सभा के निर्वतमान मंत्री महावीर ओस्तवाल ने कहा कि प्रकाशजी बाबेल एक ऐसी शख्सियत है जिसने हमेशा सकारात्मकता को अपनाया है। मेज़बान प्रकाश, दीपक, विकास, ध्रुव बाबेल परिवार ने सभी को धन्यवाद दिया। 

इस मौके पर हीरालाल मालू, बाबूलाल पोरवाल, मदन बोराणा, मदनराज नाहर, मूलचन्द नाहर, सुरेश बरड़िया, पवन मांडोत, कैलाश बोराना, मोहनलाल गादिया, प्रकाश लोढ़ा सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे। सभी ने मिलकर प्रकाश बाबेल को स्मृति स्वरूप एक चित्रपट भेंट कर सम्मान किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download