जीतो साउथ लेडीज विंग के ' अंतरयात्रा' कार्यक्रम में हुई सकारात्मक चर्चा

जैन यूनिवर्सिटी के विशाल चेनराज वेन्यू प्रायोजक थे

जीतो साउथ लेडीज विंग के ' अंतरयात्रा' कार्यक्रम में हुई सकारात्मक चर्चा

'व्यस्त जीवनशैली में हमें आत्मसंतुलन को बनाए रखना जरूरी है'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीतो साउथ लेडीज विंग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तहत 'अंतरयात्रा' कार्यक्रम का आयोजन सीएमएस बिजनेस स्कूल में किया गया। जैन यूनिवर्सिटी के विशाल चेनराज वेन्यू प्रायोजक थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, महिलाओं को सामाजिक चिंता और रोजमर्रा के तनाव को दूर करने के लिए उपचार और जादुई मंत्रों से जागरूक करना था। 

Dakshin Bharat at Google News
चेयरपर्सन बबीता रायसोनी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी इस दुनिया में आते हैं और यहाँ अपनी पहचान बनाते हैं और फिर यहाँ से खाली हाथ ही जाते हैं, तो फिर इतना तनाव नहीं लेना चाहिए। 

मुख्य सचिव निधि पालरेचा ने कहा कि आजकल की व्यस्त जीवनशैली में हमें आत्मसंतुलन को बनाए रखना जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्त्वपूर्ण है। 

सह-संयोजिका अंगिका बाफना ने प्रसिद्ध वेलनेस कोच और मुख्य वक्ता डॉ. शीला बजाज का परिचय दिया। मुख्य वक्ता डॉ. शीला बजाज ने अपनी बातों से प्रतिभागियों को आत्मसंबंधी, देखभाल और मिड-एज क्राइसिस पर जोड़ते हुए बताया कि जब आप खुद को प्राथमिकता देते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि परिवर्तन एक धीमी प्रक्रिया है, अपने आप से सच बोलना, अपने अंदर के बच्चे को आवाज देना है और जीवित रखना है, समय के साथ खुद को अपग्रेड करना, मानसिक स्वास्थ्य वास्तविक है, अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों का संतुलन बनाए रखना है, व्यक्तिगत पसंद, शौक़ को प्राथमिकता देना चाहिए। 

जीतो बेंगलूरु साउथ के अध्यक्ष रणजीत सोलंकी, मुख्य सचिव नितिन लुनिया और लेडीज विंग के संयोजक प्रवीण सोफ़ाड़िया ने शुभकामनाएँ दीं। पूर्व अध्यक्षा और श्रमण आरोग्यम की संयोजिका सुनीता गांधी और हाउसहोल्ड बिज़नेस मॉडल की संयोजिका बिंद रायसोनी भी उपस्थित थीं। 

कोषाध्यक्ष संगीता पारख, संयुक्त सचिव साक्षी नाहर, समिति के सदस्य अर्पिता लदानी, अस्मिता चौहान, नीतू गुलेच्छा, सोमना सिसोदिया, तरुणा मेहता, वनीता बच्छावत ने व्यवस्था संभाली। संयोजिका चंद्रा जैन ने धन्यवाद दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download