कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर

अभी तक किसी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्दीकरण की सूचना नहीं मिली है

कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से बुधवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।

Dakshin Bharat at Google News
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्दीकरण की सूचना नहीं मिली है।

इंडिगो ने सुबह 8.18 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है। हम मौसम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और सुचारू रूप से जहां जाना है, वहां पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'

दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने कहा कि हवाईअड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहेंगे, लेकिन कैट III मानकों का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

कैट III सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान संचालन की अनुमति देती है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को 100 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुईं।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह 7.35 बजे एक पोस्ट में कहा, 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।'

राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन करता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download