पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र, जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र वहीं से संचालित: सेना प्रमुख
आतंकवाद से पर्यटन तक की थीम धीरे-धीरे जम्मू-कश्मीर में आकार ले रही है
Photo: @ADGPIINDIANARMY YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र उसी देश से संचालित हो रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिलाकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया।
सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि आतंकवाद से पर्यटन तक की थीम धीरे-धीरे जम्मू-कश्मीर में आकार ले रही है।उन्होंने कहा कि सेना को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए आपातकालीन खरीद को भी मंजूरी दे दी गई है।
थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना के साथ वर्ष 2021 का संघर्ष विराम बरकरार है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं।
तनाव कम करने के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने 25 फरवरी, 2021 को घोषणा की कि वे वर्ष 2003 के युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद कर देंगी।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का स्तर 'आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान' द्वारा 'सुनियोजित' किया जा रहा है।
जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं।
सेना प्रमुख ने कहा, 'पिछले साल मारे गए आतंकवादियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तानी मूल के थे। आज की स्थिति के अनुसार, (कश्मीर) घाटी और जम्मू क्षेत्र में जो भी आतंकवादी बचे हैं, हमें लगता है कि उनमें से 80 प्रतिशत या उससे अधिक पाकिस्तानी मूल के हैं।'
जनरल द्विवेदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर आतंकवादी ढांचा अब भी बरकरार है।