जैन विद्यालय के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन दिवस मनाया
विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं
By News Desk
On
विद्यार्थियों को जागरूक रहकर परीक्षा देने की प्रेरणा दी
बेंगलूरु/ दक्षिण भारत। शहर के महावीर जैन शिक्षक संघ द्वारा संचालित बीबीयूएल जैन विद्यालय के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चंपालाल भंडारी ने सबका स्वागत करते हुए युवाओं को सफलतम सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिनेन्द्र खानागवी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़कर देश- समाज और परिवार का गौरव बढ़ाने की बात कही। विद्यार्थी को ज्ञान प्राप्त कर परिवार, समाज व देश की प्रगति विकास में अपना योगदान देना चाहिए।इस मौके पर दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कॉलेज के उपाध्यक्ष हेमराज जैन, विमल खांटेड़, मुख्य सचिव चम्पालाल जैन (वसंत), सहसचिव चम्पालाल दांतेवाड़िया आदि ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने विदाई समारोह में सभी विद्यार्थियों को जागरूक रहकर परीक्षा देने की प्रेरणा दी।
About The Author
Latest News
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
14 Jan 2025 13:57:52
Photo: ITILimited1948 FB Page