प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को निराशा के अंधेरे से बाहर निकाला: उपराज्यपाल सिन्हा
जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन हुआ
Photo: narendramodi FB Page
सोनमर्ग/दक्षिण भारत। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को निराशा के अंधेरे से बाहर निकाला है और इसे उज्ज्वल भविष्य की राह पर ला खड़ा किया है।
सिन्हा ने कहा कि यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है, क्योंकि यह न केवल सोनमर्ग में पर्यटन क्षेत्र की किस्मत बदल देगी, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सुधार करेगी।प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, जिससे पर्यटन स्थल तक साल भर पहुंच सुनिश्चित हो गई। 2,700 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने सुरंग का निरीक्षण किया और परियोजना अधिकारियों से बातचीत की।
उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को निराशा के अंधेरे से बाहर निकाला है और इसे उज्ज्वल भविष्य की राह पर स्थापित किया है। निराशा के दलदल से उन्होंने क्षेत्र को उज्ज्वल विकास की नई यात्रा की ओर अग्रसर किया है।'
सिन्हा ने नए जम्मू-कश्मीर के पुनर्निर्माण में प्रधानमंत्री की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'आप (लोगों) ने प्रगति के अनगिनत सपने देखे थे। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री ने कदम दर कदम आपके सभी सपनों को साकार करने का काम किया है।'
उपराज्यपाल ने कहा, 'उनके नेतृत्व में किताबों में चर्चित स्वर्ग को इस धरती पर हकीकत में बदल दिया गया है।'
उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद को खत्म करके प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई भावना पैदा की है।