बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान से नजदीकी, अब यह प्रक्रिया आसान की

निवेश के नाम पर ढाका को आतंकवाद का अड्डा बना रहे यूनुस?

बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान से नजदीकी, अब यह प्रक्रिया आसान की

Photo: Google Map

लाहौर/दक्षिण भारत। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तानियों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बना दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन ने शनिवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यापारिक समुदाय को बताया कि वर्तमान सरकार ने वीजा जारी करते समय पाकिस्तानी मिशन प्रमुखों के लिए ढाका से मंजूरी लेने की आवश्यकता को हटा दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हुसैन ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

हुसैन ने कहा कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने के लिए उत्सुक है, जो पिछले एक दशक से संतोषजनक नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 180 मिलियन की आबादी वाला बांग्लादेश एक महत्वपूर्ण उपभोक्ता बाजार है, जिसका दोहन करने की पाकिस्तान में क्षमता है।

राजनयिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार की संभावनाएं अभी भी काफी हद तक अप्रयुक्त हैं और पाकिस्तान इसका लाभ उठा सकता है।

उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग के लिए मुख्य सलाहकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया तथा दक्षिण एशियाई देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान किया।

उन्होंने क्षेत्रीय व्यापार और सहयोग बढ़ाने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को पुनर्जीवित करने के महत्व पर बल दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download