लॉकडाउन के दौरान साइबर ठग लगा रहे चूना, रहें सावधान

लॉकडाउन के दौरान साइबर ठग लगा रहे चूना, रहें सावधान

चंडीगढ़/भाषा। हरियाणा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को साइबर अपराधियों से बचने की सलाह सोमवार को दी। पुलिस ने लोगों को व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने के प्रति सावधान किया और संदिग्ध लिंक न खोलने का सुझाव दिया।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने कहा कि मौके का फायदा उठाकर साइबर अपराधी धोखाधड़ी और बैंक खातों में से पैसे निकालने जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मौका पाकर साइबर अपराधी बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधित कोई भी संदिग्ध लिंक या ईमेल खोलने से पहले लोगों को अधिकतम सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर लोगों से कोविड-19 के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने के वास्ते पीएम केयर्स में दान देने के लिए पैसे मांग रहे हैं।

विर्क ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी फर्जी बैंक खाते बनाकर दान मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा, कुछ लोग फर्जी शॉपिंग वेबसाइट बनाकर फेस मास्क और सेनिटाइजर बेचने के नाम पर बैंक खाता संख्या मांग रहे हैं। सरकारी वेबसाइट जैसी दिखने वाली वेबसाइट बनाकर भी धोखाधड़ी को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया, कोरोना वायरस से बचने के सुरक्षा उपकरण बेचने और घर पहुंचाने के नाम पर ओटीपी मांग कर बैंक खाते से पैसा निकाला जा सकता है, इसलिए सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध शाखा धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download