हैरतअंगेज कारनामा, सात वर्ष के बच्चे ने उड़ाया प्लेन

हैरतअंगेज कारनामा, सात वर्ष के बच्चे ने उड़ाया प्लेन

नई दिल्ली/लंदन । कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ब्रिटेन के एक सात वर्षीय बच्चे के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है क्योंकि मात्र सात वर्ष की उम्र में वह सफलापूर्वक हवाईजहाज उड़ा रहा है। जिस उम्र में बच्चों के पढ़ने- लिखने और खेलने की उम्र होती है, उम्र में नन्हे पायलट का प्लेन उड़ाना सबको हैरत में डाल देता है।

Dakshin Bharat at Google News
मारवान वोराजी नामक बच्चे द्वारा सफलतापूर्वक प्लेन उड़ाने के इस कारनामे से घर वाले ही नहीं बल्कि ब्रिटेन सरकार भी हैरान है। मारवान वोराजी ने न सिर्फ प्रोफेशनल अंदाज में प्लेन उड़ाया, बल्कि उसे अच्छे से लैंड भी कराया।

मारवान वोराजी के सात वर्ष में प्लेन उड़ाने के कारनामे के पीछे उसके पिता की भी अहम भूमिका है। दरअसल मारवान वोराजी के पिता एक पायलट हैं और उसे प्लेन उड़ाने के बारे में शुरुआती जानकारी अपने पिता से ही मिली। उसके पिता ने उसे बर्थडे पर उसे पहले फ्लाइंग लेसर के लिए बुक किया। उन्होंने उसे कुछ देर तक कॉकपिट की जानकारी दी। इतनी जानकारी मिलने के बाद मारवान वोराजी ने सफलतापूर्वक प्लेन को उड़ाया।

पहली बार प्लेन उड़ाने के बाद उसने अपनी मां से कहा कि यह बहुत ही शानदार अनुभव रहा।

बेटे के कारनामे से उल्लासित वोराजी की मां ने बताया कि उनका बेटा हमेशा ही प्लेन से जुड़े गेम खेलना पसंद करता है। वह कहीं भी जाता है तो उसका दिमाग प्लेन से जुड़ी चीजों में ही लगा रहता है। वह अभी से बड़े होकर पायलट बनने की बात कहता है।

हालांकि 7 साल की उम्र में सफलतापूर्वक प्लेन उड़ाने वाले मारवान वोराजी प्रोफेशनल पायलट बनने के लिए अभी कम से कम 7 वर्ष और इंतजार करना होगा। बावजूद इसके उसके माता-पिता को का मानना है कि कि भले ही वोराजी अभी प्रोफेशनल पायलट न बना हो लेकिन पायलट की भांति सफलतापूर्वक प्लेन तो उड़ा ही लेता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download