‘पद्माावत’ को रिलीज नहीं होने देंगे : तोगड़िया
‘पद्माावत’ को रिलीज नहीं होने देंगे : तोगड़िया
जयपुर। विश्व हिन्दु परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगि़डया ने ’’पद्मावत’’ फिल्म रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी है। तोगि़डया ने सोमवार को कहा कि मंगलवार से वीएचपी के कार्यकर्ता देश भर में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।उन्होंने कहा कि जहां भी प्रदर्शन होंगे वह लोकतांत्रिक तरीके से किए जाएंगे। अहमदाबाद से दिल्ली जाते समय जयपुर रुके तोगि़डया ने कहा कि वीएचपी भी फिल्म के विरोध में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह सवाल केवल राजपूतों का नहीं है। यह सभी जाति के हिंदुओं के स्वाभिमान का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि जौहर में सभी हिंदू जातियों की महिलाओं ने बलिदान दिया था। तोगि़डया ने कहा कि जब जलिकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक के आदेश दिए थे तब केंद्र सरकार ने हिंदुओं के स्वाभिमान के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ऑर्डिनेंस पास किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि केंद्र सरकार पद्मावत फिल्म के रिलीज संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ऑर्डिनेंस निकालकर हिंदुओं के स्वाभिमान की रक्षा करें।