मोदी ने की शिरकत तो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ ने तोड़े लोकप्रियता के रिकॉर्ड, टॉप शो को पछाड़ा

मोदी ने की शिरकत तो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ ने तोड़े लोकप्रियता के रिकॉर्ड, टॉप शो को पछाड़ा

'मैन वर्सेज वाइल्ड' के विशेष एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बेयर ग्रिल्स.

नई दिल्‍ली/दक्षिण भारत। डिस्कवरी चैनल का चर्चित शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत करने के बाद इस शो ने लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके होस्ट बेयर ग्रिल्स भी इससे खासे उत्साहित हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से पूछे गए विभिन्न प्रश्नों पर आधारित इस शो का विशेष एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित किया गया था। इस दौरान दुनियाभर में लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन पर रहीं और यह शो टॉप ट्रेंडिंग में आ गया।

Dakshin Bharat at Google News
यह एपिसोड उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था। इस दौरान बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके जीवन, कामकाज, लक्ष्य और भारत की कुदरती संपदाओं के संबंध में कई सवाल पूछे थे, जिनका उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब दिया।

प्रसारण से पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड
टीवी पर शो के प्रसारण से पहले ही यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था। यहां तक कि कुछ लोगों ने इस पर मजेदार मीम्स भी बनाए। शो की लो​कप्रियता के बारे में बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि इस विशेष एपिसोड को 3.6 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिल चुके हैं। इस तरह इसने टीवी के एक बड़े शो सुपर बाउल 53 को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि सुपर बाउल 53 ने 3.4 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन हासिल किए थे। बेयर ग्रिल्स ने सभी दर्शकों को धन्यवाद कहा है।

प्रकृति के संरक्षण का दिया संदेश
‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के विशेष एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन की कई घटनाओं का उल्लेख किया। साथ ही यह बताया कि वे प्रकृति से गहरा लगाव रखते हैं। उन्होंने प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। इसके अलावा इस बात पर जोर दिया कि प्रकृति का संतुलन बना रहना चाहिए, चूंकि इससे संघर्ष की स्थिति सभी के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है।

बाघ और मगरमच्छों का बसेरा
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्य जीवों से भरा हुआ है। यहां बड़ी तादाद में बाघ और मगरमच्छों का बसेरा है। बेयर ग्रिल्स ने यह कहते हुए मोदी की तारीफ की कि इन जीवों की मौजूदगी को लेकर उनकी टीम खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तनिक भी विचलित नहीं दिखे। उक्त एपिसोड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download